21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का विकास महिलाओं के बिना अधूरा

बोकारो: देश का विकास महिलाओं के बिना अधूरा है. महिला सिर्फ विकास ही नहीं करती, बल्कि विकास में संस्कार घोल कर उसे संपूर्ण कर देती है. यह बात झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-4 स्थित बुद्ध बिहार में […]

बोकारो: देश का विकास महिलाओं के बिना अधूरा है. महिला सिर्फ विकास ही नहीं करती, बल्कि विकास में संस्कार घोल कर उसे संपूर्ण कर देती है. यह बात झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-4 स्थित बुद्ध बिहार में संस्कार भारती की ओर से आयोजित मेक इन इंडिया में महिला की भूमिका पर सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.

श्रीमती हेमलता ने कहा : आने वाला दिन महिलाओं का होगा. हर क्षेत्र में महिला ना सिर्फ आगे बढ़ रही है, बल्कि एक मिसाल कायम कर रही है.

महिला की भागीदारी से समाज बनता है सशक्त : राज्य महिला आयोग की सदस्य शबनम प्रवीण ने कहा : मेक इन इंडिया में महिला की भूमिका सोच से आगे है. महिला की भूमिका बढ़ने से समाज सशक्त होता है. महिला के बिना समाज का संपूर्ण विकास होना संभव नहीं है. आधी-आबादी का दर्जा लिये महिला को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. चास नगर निगम के मेयर गंगा भालोटिया ने कहा : महिला का सम्मान जहां नहीं होता वहां विकास नहीं होता है.

हर क्षेत्र में महिला घर से बाहर निकल कर सफलता का परचम लहरा रहीं है. उद्योग से लेकर नौकरियों में महिला कर्मी की संख्या बढ़ रही है. इससे पहले डॉ. हेमलता एस मोहन, शबनम प्रवीण व गंगा भालोटिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ अंजू परीरा-स्वास्थ्य, डॉ साधना श्रीवास्तव- शिक्षा, कल्याणी सागर-सोशल एसपेक्ट, वर्षा कुमारी-अर्थशास्त्र, सुचित्र रानी हलदर-कानून व अर्चना कुमारी- कानून ने समाज में महिला की स्थिति व समस्या के निदान पर विवेचना की. उपस्थित सभी महिलाओं को सशक्त होने का फॉमरूला बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें