श्रीमती हेमलता ने कहा : आने वाला दिन महिलाओं का होगा. हर क्षेत्र में महिला ना सिर्फ आगे बढ़ रही है, बल्कि एक मिसाल कायम कर रही है.
हर क्षेत्र में महिला घर से बाहर निकल कर सफलता का परचम लहरा रहीं है. उद्योग से लेकर नौकरियों में महिला कर्मी की संख्या बढ़ रही है. इससे पहले डॉ. हेमलता एस मोहन, शबनम प्रवीण व गंगा भालोटिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ अंजू परीरा-स्वास्थ्य, डॉ साधना श्रीवास्तव- शिक्षा, कल्याणी सागर-सोशल एसपेक्ट, वर्षा कुमारी-अर्थशास्त्र, सुचित्र रानी हलदर-कानून व अर्चना कुमारी- कानून ने समाज में महिला की स्थिति व समस्या के निदान पर विवेचना की. उपस्थित सभी महिलाओं को सशक्त होने का फॉमरूला बताया.