18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये लोगों को एमएसएमइ से जोड़ने की जरूरत : साहा

बोकारो: मध्यम छोटे व मंझोले उद्योग (एमएसएमइ) से नये लोगों को जोड़ने की जरूरत है. छोटे व मध्यम उद्योग से काफी लोगों को रोजगार मिलता है. यह बात एमएसएमइ के उपनिदेशक तापस साहा ने कही. वह सेक्टर-2 डी स्थित कला केंद्र में एमएसएमइ धनबाद व रांची शाखा की ओर से आयोजित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के […]

बोकारो: मध्यम छोटे व मंझोले उद्योग (एमएसएमइ) से नये लोगों को जोड़ने की जरूरत है. छोटे व मध्यम उद्योग से काफी लोगों को रोजगार मिलता है. यह बात एमएसएमइ के उपनिदेशक तापस साहा ने कही. वह सेक्टर-2 डी स्थित कला केंद्र में एमएसएमइ धनबाद व रांची शाखा की ओर से आयोजित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन टेक्निकल डिस्कशन को संबोधित कर रहे थे.

श्री साहा ने कहा : बड़ी कंपनी को छोटे उद्योग में बने समान का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही साथ समान में क्या कमी है व उसे कैसे दूर किया जाये यह बताना चाहिए. इलाहाबाद बैंक- धनबाद के चीफ मैनेजर जेपी शर्मा ने कहा : बैंक हर जरूरतमंद को लोन देने के लिए तैयार है. लेकिन लोग बैंक में आने के पहले प्री माइंड होकर आते हैं.

बीसीसीएल के चीफ मैनेजर बीडी पकारसी ने कहा : कोल इंडिया का हर टेंडर ऑन लाइन हो चुका है. इसमें एमएसएमइ से जुड़े उद्यमी से 20 प्रतिशत समान की खरीदारी होती है. सिंफर-धनबाद के वैज्ञानिक डॉ पिनाकी सरकार व डॉ मनीष कुमार ने कहा : छोटे उद्योग को नये तकनीक से जोड़ने की जरूरत है, जिससे उत्पादन के साथ क्वालिटी में भी सुधार हो सके. कार्यक्रम में एमएसएमइ-धनबाद के सहायक निदेशक पंकज कुमार, बीएसएल के एसके पांडेय- डीजीएम-एमएम ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें