बोकारो: सेक्टर तीन स्थित लायंस क्लब में लायंस क्लब व ब्लड बैंक रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया.
उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी ने किया. मौके पर 13 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में जसबीर सिंह सलूजा, अनिल कुमार सिन्हा, सूरज मोहर, डॉ देवेंद्र, मुनीरा युनूस, अरविंद बग्गा, युनूस भाई, राजेश प्रसाद सिंह, मनोरमा चड्डा, जग मोहन सिंह, एनके विनायक, गौरव गुलाटी, तनवीर सिंह शामिल है. शिविर को सफल बनाने में जसबीर सिंह सलूजा, गोपाल मुरारका, डॉ केके सिन्हा, भूषण गुलाटी, मुनीरा युनूस, डॉ यू मोहंती, संजय शर्मा, संजय कुमार, संजीव कुमार, योगेंद्र प्रसाद, राज कुमार महथा, एसएन सिंह, सिस्टर एस मिंज, ब्रह्नादेव सिंह, रंजन कुमार शामिल हैं.