बोकारो: स्वतंत्रता दिवस के की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को बीएसएल के क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से बोकारो क्लब परिसर में अंतर विद्यालय देश भक्ति समूह गान व नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल अव्वल रहा.
स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व में गूंजें हमारी भारती.. पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.
दूसरे स्थान पर चिन्मय विद्यालय बोकारो व तीसरे स्थान पर बीएसएल का स्कूल रहा. ग्रुप सौंग में डीपीएस बोकारो पहले स्थान पर रहा. स्कूल के विद्यार्थियों ने जय भारत वंदे मातरम्.. गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. दूसरे स्थान पर डीएवी-4 व तीसरे स्थान पर बीएसएल का स्कूल रहा. ग्रुप डांस व ग्रुप सौंग में बीएसएल संचालित स्कूलों सहित नगर के कई पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने अपने आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बच्चों की प्रस्तुति से माहौल देश भक्ति मय हो गया.