बोकारो: अभी तक एडमिट कार्ड और मार्क्स शीट पर ही स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ होते थे, लेकिन अब ये फोटोग्राफ आंसर कॉपी पर भी नजर आयेंगे. पहली बार इस प्रकार की पहल आइसीएसइ बोर्ड ने की है.
इसको लेकर अभी से बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश देने का काम भी शुरू कर दिया है. दसवीं व बारहवीं बोर्ड से शैक्षणिक सत्र 2015 की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. फिलहाल इसे दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शुरू किया जायेगा. बोर्ड की परीक्षा में इसके सफल होने के बाद आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों में स्कूल लेवल की परीक्षा में भी इसे शुरू किया जायेगा.