नीति बनाने के बाद ही सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिले. बोकारो जिला के सभी कंपनी द्वारा ली गयी जमीन के बदले विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास अविलंब उपलब्ध कराया जाये. बोकारो जिला के सीसीएल, बीसीसीएल, डीवीसी, बोकारो सेल, टीटीपीएस, इलेक्ट्रो स्टील, बियाडा व आइइएल द्वारा अधिग्रहित जमीन का सत्यापन करने में देरी नहीं की जायेगी.
झारखंड आंदोलन में शहीद आंदोलनकारी के आश्रितों की अनदेखी की जा रही है. सभी शहीद के आश्रितों को नौकरी प्रदान किया जाये. इसके अलावा जिले के सभी गांवों में शुद्ध पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क आदि की सुविधा मुहैया करा कर विकास कार्य में तेजी लायी जाये. इसके अलावा अन्य आठ मांगों को लेकर झामुमो ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से अविलंब मामले को सुलझाने की बात कही गयी. प्रदर्शन के बाद 13 सूत्री मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा. मौके पर बीके चौधरी, संतोष रजवार, संजय केजरीवाल, कलाम अंसारी, यदू महतो, सष्टी देवी, आरबी चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.