Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की बहाली में गड़बड़ी
बोकारो: बोकारो का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. डीसी उमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की एक कारगुजारी को स्वयं पकड़ा. मामले में सिविल सजर्न को फटकार लगाते हुए डिस्ट्रिक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर की बहाली को रद्द करने का निर्देश दिया है. चयन समिति ने बहाल किये गये चंदन कुमार को अनुभव के लिए […]
बोकारो: बोकारो का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. डीसी उमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की एक कारगुजारी को स्वयं पकड़ा. मामले में सिविल सजर्न को फटकार लगाते हुए डिस्ट्रिक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर की बहाली को रद्द करने का निर्देश दिया है. चयन समिति ने बहाल किये गये चंदन कुमार को अनुभव के लिए निर्धारित 25 में 25 अंक दिया है.
क्या है मामला : स्वास्थ्य विभाग में पांच पद के लिए बहाली निकली थी. उसमें एक पद डिस्ट्रिक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर का था. उक्त पद पर चयनित अभ्यर्थी चंदन कुमार को अनुभव के लिए चयन समिति के सदस्यों ने 25 में 25 अंक दिये थे. पूरे अंक मिलने पर डीसी को संदेह हो गया. उन्होंने चयनित चंदन कुमार का आवेदन निकलवा कर जांचा तो पता चला कि छह वर्ष का कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र धनबाद के अशरफी अस्पताल से जारी किया गया है.
नहीं मिला चंदन का रिकॉर्ड : डीसी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धनबाद के अशरफी अस्पताल पहुंचे व अस्पताल में चंदन कुमार के संबंध में अपने स्तर से जांच की. अस्पताल प्रबंधन ने चंदन कुमार के संबंध में कई कागजात उपलब्ध कराये. अस्पताल से मजिस्ट्रेट को न तो वेतन परची और न ही कोई अन्य कागजात उपलब्ध कराया गया. दंडाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने सिविल सजर्न को फटकार लगायी व बहाली को रद्द करने का निर्देश दिया.
गलत प्रमाण पत्र देने के लिए अशरफी अस्पताल के प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर अस्पताल के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं अन्य पदों पर हुई बहाली की जांच की जायेगी.
उमाशंकर सिंह, उपायुक्त, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement