Advertisement
विकास से ही खत्म होगा आतंक
चास : राज्य में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आयी है. सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से उग्रवादी संगठनों की हलचल धीमी हुई है. उग्रवादी संगठनों के सक्रिय सदस्य इन दिनों समर्पण कर रहे हैं. यह कहना है सीआरपीएफ आइजी जीआर के मिश्र का. वह मंगलवार को चास स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित […]
चास : राज्य में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आयी है. सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से उग्रवादी संगठनों की हलचल धीमी हुई है. उग्रवादी संगठनों के सक्रिय सदस्य इन दिनों समर्पण कर रहे हैं. यह कहना है सीआरपीएफ आइजी जीआर के मिश्र का. वह मंगलवार को चास स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
कहा : झुमरा पहाड़ को उग्रवाद मुक्त करने की दिशा में काफी सफलता मिली है. इसी का परिणाम है कि उग्रवादी अब अपने हथियारों को जमीन में छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले की नयी पुलिस टीम बची हुई नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करेगी. श्री मिश्र ने कहा कि उग्रवाद को गोली-बंदूक से खत्म नहीं किया जा सकता है, बल्कि पूरे राज्य को विकसित करके ही इस तरह की गतिविधियां समाप्त करने में सफलता मिल सकती है.
सबको रोजगार देकर ही हमें कामयाबी मिलेगी. उग्रवादियों को मुख्य धारा में लाने के लिए वर्तमान सरकार शीघ्र सरेंडर पॉलिसी लागू करेगी. इस दिशा में काम किया जा रहा है. कहा : बीते दिनों में झुमरा में मिले हथियारों का जखीरा पुलिस प्रशासन के दबाव का ही नतीजा है. अब उग्रवादी संगठन भी हथियारों को जमीन में दबा कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं.
सहायक कमांडेंट व एसडीपीओ सम्मानित : सीआरपीएफ आइजी ने झुमरा में हथियारों का जखीरा बरामद करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट संजय चौधरी व बेरमो एसडीएसपी मनोज कुमार को सम्मानित किया है. इन्हें 25 हजार रुपये उपहार स्वरूप दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement