Advertisement
अब थंब इंप्रेशन से होगा मनरेगा का भुगतान
बोकारो : मनरेगा कर्मी का वेतन अब किसी बिचौलिया के भेंट नहीं चढ़ेगा. कारण मनरेगा कर्मी को वेतन अंगूठे के निशान के जरिये सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगा. डाक घर ने मनरेगाकर्मी की सुविधा के लिए आधार एनबैल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) सेवा शुरू की है. इस योजना के तहत बोकारो के लगभग सवा […]
बोकारो : मनरेगा कर्मी का वेतन अब किसी बिचौलिया के भेंट नहीं चढ़ेगा. कारण मनरेगा कर्मी को वेतन अंगूठे के निशान के जरिये सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगा. डाक घर ने मनरेगाकर्मी की सुविधा के लिए आधार एनबैल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) सेवा शुरू की है.
इस योजना के तहत बोकारो के लगभग सवा लाख मनरेगा कर्मी को फायदा होगा. बोकारो में यह प्रणाली जनवरी के अंतिम सप्ताह में लागू की गयी है. बोकारो के 194 डाक घरों में यह सुविधा मिल रही है. इस व्यवस्था के बाद कर्मी के बगैर पैसा का लेन-देन कोई नहीं कर सकता है. डाक विभाग ने इस प्रणाली को चालू करने के लिये जैप आइटी रांची से टाई अप किया है.
कैसे काम करता है एइपीएस : एइपीएस सिस्टम में एक टैबलेट, रिसिप्ट प्रिंटर व बायोमीट्रिक सेंसर होता है. मनरेगा कर्मी को अंगूठे का निशान सेंसर पर लगाना होता है. निशान की पहचान होने के बाद राशि सीधे कर्मी के खाते में चली जाती है. ट्रांजेक्शन होने के बाद कर्मी को रसीद दी जाती है. सुविधा लेने के लिए कर्मी को अपना आधार कार्ड संख्या संबंधित डाकघर को बताना होता है. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में कर्मी को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होता है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार : डाक सहायक अधीक्षक अमित कुमार ने बताया : इस सिस्टम से मनरेगा कर्मी के हाथ में पैसा पहुंचेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement