बोकारो: आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को डीसी बोकारो अरवा राजकमल ने कॉरपोरेट हाउसेज व पब्लिक अंडर टेंकिग के साथ बैठक की. इसका मूल उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करना था, ताकि बच्चे केवल भोजन की इच्छा को लेकर केंद्र में न जायें, बल्कि कुछ सीखने और जानने के उद्देश्य से जायें.
डीसी बोकारो ने कॉरपोरेट घरानों को अपनी इच्छा अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने को कहा. उसी क्रम में निम्नलिखित कंपनी ने अपनी इच्छा अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया.
इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का नाम बोकारो रोटरी बाल उड़ान नाम दिया गया है. इसे संचालित करने के लिए एक समिति गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष डीसी बोकारो, उपाध्यक्ष डीडीसी व चास व बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल पदाधिकारी , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे. इसके अलावा सीसीएल, बीएसएल व रोटरी क्लब के एक-एक सदस्य समिति में शामिल होंगे.