मंदिर परिसर में ही उन्होंने 1971-72 में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की स्थापना की थी. शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि मनायी जायेगी. 19 जनवरी 1919 को बड़हरा (आरा-बिहार) के एक कुलीन परिवार में जन्मे पंडित त्रिपाठी 1941 में सक्रिय राजनीति में आए. 1942 के जेल भरो आंदोलन में भाग लेने के बाद 1950 से ही ट्रेड यूनियन मूवमेंट से जुड़े रहे. मजदूरों के हक व अधिकार की लड़ाई को तेज किया. उनके प्रयास से मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं भी मिली. कांग्रेस व इंटक के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में आजीवन जुड़े रहे.
Advertisement
कृतित्व के लिए याद किये जायेंगे त्रिपाठी बाबा
बोकारो: त्रिपाठी बाबा के रूप में लोकप्रिय पंडित परमानंद त्रिपाठी अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. शिक्षा व धर्म के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर की स्थापना 1967 में की, जो आज श्रद्धा व विश्वास का महत्वपूर्ण केंद्र है. मंदिर परिसर […]
बोकारो: त्रिपाठी बाबा के रूप में लोकप्रिय पंडित परमानंद त्रिपाठी अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. शिक्षा व धर्म के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर की स्थापना 1967 में की, जो आज श्रद्धा व विश्वास का महत्वपूर्ण केंद्र है.
यूनियन की सकारात्मक भूमिका के पक्षधर : त्रिपाठी बाबा 1956 में डीवीसी में प्रशासनिक अधिकारी बने, जहां से 1966 में बोकारो आए. बोकारो उनका मुख्य कार्यक्षेत्र रहा. बोकारो के चहुंमुखी उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहे. त्रिपाठी बाबा यूनियन की सकारात्मक भूमिका के प्रबल पक्षधर थे.
रोज लगती थी आवास के सामने भीड़
बाबा के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास के सामने रोजाना काफी लोग जुटते थे. सुबह जब वह टहलने निकलते थे, दर्जनों कर्मी उनके साथ हो लेते थे. बिहार इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष पर पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने पूर्ण प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव कराया और 12 सितंबर 1993 को बिहार इंटक के अध्यक्ष बने. उन्होंने बियाडा के अध्यक्ष, बिहार माइंस एंड मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के निदेशक, इंडियन नेशनल मेटल फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य के अलावा अनेक धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दिया.
मंदिर में पुण्यतिथि पर समारोह
श्रीराम मंदिर के संस्थापक पंडित परमानंद त्रिपाठी की 21 वीं पुण्यतिथि के मौके पर मंदिर परिसर में शुक्रवार को भजन-कीर्तन, प्रवचन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा. समारोह में मुख्य रूप से शिवजी उपाध्याय शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement