नये परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है. इसमें उत्तरी व दक्षिणी जिप क्षेत्र में क्रमश: 11 व 10 पंसस शामिल होंगे. जीपीएस मृत्युंजय कुमार ने कहा कि आगामी 10 फरवरी तक जिला परिषद के क्षेत्र में कोई आपत्ति दर्ज करानी हो तो जिला मुख्यालय में डीसी या डीपीआरओ के पास करायी जा सकती है, वहीं पंसस व वार्ड क्षेत्र में कोई आपत्ति प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के पास लिखित दर्ज करायी जा सकती है. इधर, जिप दक्षिणी में टाड़मोहनपुर पंसस को शामिल किये जाने पर विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं.
Advertisement
जरीडीह पंचायत संघ सदस्यों की संख्या बढ़ कर 21 होगी
जैनामोड़: नये परिसीमन के तहत जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों के क्षेत्रों की संख्या 17 से बढ़ कर 21 होगी. वही वार्डो की संख्या भी 187 से बढ़ कर 209 हो जायेगी. जिप क्षेत्रों व ग्राम पंचायत की संख्या यथावत क्रमश: दो व 17 ही रहेगी, लेकिन एक पंचायत समिति टांड़मोहनपुर अब दक्षिणी […]
जैनामोड़: नये परिसीमन के तहत जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों के क्षेत्रों की संख्या 17 से बढ़ कर 21 होगी. वही वार्डो की संख्या भी 187 से बढ़ कर 209 हो जायेगी. जिप क्षेत्रों व ग्राम पंचायत की संख्या यथावत क्रमश: दो व 17 ही रहेगी, लेकिन एक पंचायत समिति टांड़मोहनपुर अब दक्षिणी जिप क्षेत्र के अंतर्गत होगा.
जिप दक्षिणी से सटे हुए चार पंचायतों में बांधडीह उत्तरी व दक्षिणी, जैना व वारु को छोड़ टांड़मोहनपुर को दक्षिणी जिप क्षेत्र में शामिल करने का फैसला गलत है, जिसका मैं विरोध करता हूं. आगे उपायुक्त के पास गुरुवार को आपत्ति दर्ज करायेंग़े
सुभाष चंद्र महतो, जिप सदस्य, जरीडीह उत्तरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement