बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पर्क को लेकर बुधवार को नयी दिल्ली में पहली बार बैठक हुई. इसमें यूनियन की ओर से अधिकारियों की तरह कर्मियों को भी 46 प्रतिशत पर्क देने की डिमांड की गयी. इस पर सेल प्रबंधन की ओर से पूछा गया कि फिक्स लेंगे या परसेंटेज? और साथ में यह भी देख लें कि कहीं किसी कर्मी तो घाटा तो नहीं हो रहा है.
प्रबंधन के सवाल पर यूनियन ने इस पर विचार के लिए समय मांगा. अब अगली बैठक में कर्मियों के पर्क पर विचार होगा. बुधवार को बैठक शुरू होते हीं कर्मियों को मिलने वाली पर्क की राशि चर्चा शुरू हुई. चारों यूनियन (इंटक, एटक, एचएमएस व सीटू) की ओर से अधिकारियों की तरह हीं कर्मियों को भी 46 प्रतिशत पर्क की राशि देने की डिमांड की गयी है. इस पर प्रबंधन की ओर से फिक्स या परसेंटेज की बात आयी. इस पर एटक के गया सिंह ने कहा : इस बारे में हम विचार कर बतायेंगे. अब अगली बैठक में पर्क पर चर्चा होगी. बैठक की अगली तिथि तय नहीं की गयी है.
ये थे उपस्थित : बैठक में यूनियन की ओर से इंटक के वीरेंद्र चौबे, एटक के गया सिंह, एचएमएस के राजेंद्रों प्रसाद सिंघा व सीटू के पीके दास उपस्थित थे. सेल प्रबंधक की ओर से इडी-सेल व विभिन्न प्लांट के डीजीएम शामिल थे.