धनबाद-रांची के यात्रियों को हुई काफी परेशानी
चास : चास मुथाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास शनिवार को एक कोयला विक्रेता की मौत गैस टैंकर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गयी. चालक ने टैंकर लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन डेढ़ किमी के बाद चालक व खलासी टैंकर छोड़कर भाग गये.
आक्रोशित लोगों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर धनबाद-बोकारो मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बीडीओ रंथु महतो ने घटना स्थल पर आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी मदद दी जायेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
कैसे हुई दुर्घटना
तियाड़ा गांव निवासी कोयला विक्रेता धनंजय महतो महुदा धनबाद से साइकिल पर कोयला लाद कर आ रहा था. इसी क्रम में धनबाद की ओर से आ रहे गैस टैंकर नावाडीह गांव के पास धनंजय को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है.