23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का प्रयास, उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह स्थित मोहन ज्वेलर्स में मंगलवार की रात चोरी करने आये लोगों का मंसूबा सफल नहीं हो सका. चोरों ने इस दौरान एक युवक को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया और भाग खड़े हुए. जानकारी मिलने पर सुबह होते ही कुर्मीडीह बाजार समिति के व्यवसायी व स्थानीय लोगों […]

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह स्थित मोहन ज्वेलर्स में मंगलवार की रात चोरी करने आये लोगों का मंसूबा सफल नहीं हो सका. चोरों ने इस दौरान एक युवक को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया और भाग खड़े हुए.

जानकारी मिलने पर सुबह होते ही कुर्मीडीह बाजार समिति के व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. पुलिस व विधायक के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पुलिस मोहन ज्वेलर्स के मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इधर सिटी डीएसपी सहदेव साव ने चोरी करने आये लोगों से भिड़ने वाले युवकों को सम्मानित करने की घोषणा की है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व 25 जनवरी को भी मार्केट में एक चोरी हुई थी. उसका अबतक उद्भेदन नहीं हो सका है.

क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की देर रात कुर्मीडीह बाजार स्थित मोहन ज्वेलर्स में चोरी के इरादे से लगभग 20 युवक आये. सभी के हाथ में लाठी-डंडे और लोहे का सरिया सहित अन्य हथियार था. चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया. आवाज होने पर आसपास के छह युवक जग गये और चोरों को ललकारा. इस पर सभी चोर उग्र हो गये और विरोध करने वाले युवकों पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक स्थानीय युवक के पांव पर लोहे के सरिया से गंभीर वार किये गये है. किसी तरह सभी युवकों ने छिप कर अपनी जान बचायी. इसके बाद चोरी के इरादे से आये सभी 20 युवक भाग गये.
डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम
सुबह होने पर युवकों ने घटना की जानकारी बाजार समिति के पदाधिकारी व स्थानीय लोगों को दी. सभी एकत्रित हुए और बालीडीह थाना मुख्य द्वार के साथ-साथ एनएच को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर सिटी डीएसपी सहदेव साव व इंस्पेक्टर पहुंचे. लगभग साढ़े दस बजे बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस व विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद जाम लगभग डेढ़ घंटे बाद हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें