चास: झामुमो चास प्रखंड समिति की ओर से बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर चास प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर महतो व संचालन बोकारो महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने चास बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा.
झामुमो जिला सचिव बेनीलाल महतो ने कहा : केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल गलत है. इस बिल के विरोध में प्रखंड से जिला तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि झारखंड आंदोलन में शहीद परिवार को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन मिलना चाहिए.
मौके पर राकेश महतो, कलाम अंसारी, संजय केजरीवाल, मनोज सिंह, मुकेश राय, लुकमान अंसारी, आरपी चौधरी, बद्री स्वर्णकार, विनय यादव, कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, चंदनकियारी में मंतोष रजक जिला सचिव बेनीलाल महतो, अशोक दसौंधी, महेश्वर रजवार, बाहामुनी देवी, दिनेश मोदी, गोमेश सोरेन आदि ने धरना दिया.