बोकारो: चिन्मय एलुमिनी एसोसिएशन ने चिन्मय स्माइल बैक कार्यक्रम के तहत दो मेधावी छात्रों को विद्यावृत्ति स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया. छात्रों को एसोसिएशन चिन्मय विद्यालय में अध्ययन करने के लिए हर संभव मदद करेगा. चयनित दो छात्र रामाशीष कुमार व सौरभ को 2013-15 सत्र के लिए चयन किया गया है.
चयनित छात्रों को एसोसिएशन शिक्षण शुल्क के साथ-साथ, बस फीस, पाठ्य सामाग्री, युनिफार्म के अलावा भी अन्य मदद करेगा. विद्यावृत्ति स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं.
एलुमिनी एसोसिएशन पिछले कई वर्षो से प्रत्येक वर्ष दो बच्चों को विद्यावृति स्कॉलरशिप देकर सम्मानित करती है. एलुमिनी संघ के अध्यक्ष कुमार शिल्पी ने कहा : हमारी संघ से पुरी कोशिश करती है. बच्चों की हर संभव मदद की जाए, ताकि वे किसी से पीछे ने रह जाए. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ़ अशोक सिंह ने कहा : शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा तो हमारी संस्कृति है. एलुमिनी संघ के सचिव संजीव मिश्र ने चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.