बोकारो: पुलिस लाइन में दो गुटों के पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट हुई. इससे पुलिस लाइन कार्यालय में कार्यरत एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया. घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रहे हैं.
मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद दोनों गुट वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिल कर एक-दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं. घटना स्थल सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में पड़ता हैं. सेक्टर 12 थानेदार से घटना के संबंध में बातचीत की गयी.
उन्होंने बताया घटना की जानकारी उन्हें नहीं हैं. उन्हें जब बताया गया कि इस तरह की घटना उनके थाना क्षेत्र में हुई हैं, तो थानेदार ने वरीय अधिकारी से बात करने का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि जिले के पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट व अनुशासन तोड़ने की यह पहली घटना नहीं हैं. पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिसकर्मी थाना में घुस कर थानेदार की पिटाई कर चुके हैं. डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ भी र्दुव्यवहार किया गया है. घटना के बाद सभी मामले को दबा दिया गया.