रिजल्ट के बाद अभिभावकों के सहयोग से छात्रों का कैरियर तय होगा. यह प्रक्रिया सत्र 2015 से शुरू होगी. बीपीएस के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने रविवार को बताया : इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विस व प्रोफेशनल वोकेशनल कोर्स की तैयारी के लिए स्कूल प्रबंधन प्रोफेशनल विशेषज्ञ शिक्षक को हायर करेगा, जो स्टूडेंट्स को जरूरी टिप्स देंगे. इसके लिए शनिवार व रविवार को विशेष क्लास होगी.
इसके लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. साल में चार बार टीचर व अभिभावक की बैठक होगी. इसमें स्टूडेंट्स के परफरेमेन्स का लेखा-जोखा अभिभावकों को सौंपा जायेगा. जरूरत पड़ने पर गाजिर्यन को भी टिप्स दिये जायेंगे.