18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप

बोकारो /बाघमारा: बाघमारा बाजार स्थित उच्च विद्यालय के समीप लुत्तीपहाड़ी पंसस के आवास में खोले गये एक एनजीओ पर तीन युवकों ने नियोजन के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. ठगी के शिकार युवकों ने बोकारो एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है. भुक्तभोगी उदय कुमार दास, शिवशंकर रविदास तथा विनोद कुमार […]

बोकारो /बाघमारा: बाघमारा बाजार स्थित उच्च विद्यालय के समीप लुत्तीपहाड़ी पंसस के आवास में खोले गये एक एनजीओ पर तीन युवकों ने नियोजन के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. ठगी के शिकार युवकों ने बोकारो एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है.

भुक्तभोगी उदय कुमार दास, शिवशंकर रविदास तथा विनोद कुमार रजवार ने बोकारो एसपी से की गयी शिकायत में लिखा है कि लुत्तीपहाड़ी में पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ यादव के आवास में राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागृति संस्थान, गोमिया का एनजीओ खोला गया. उक्त युवकों को संस्था द्वारा नौकरी दिये जाने के नाम पर 21 हजार 780 रुपये अग्रिम राशि लेकर उन्हें नियोजन पत्र दिया गया तथा 14,300 रुपये वेतनमान देने की बात कही. तीन महीने तक उनसे फिल्ड ऑफिसर के रूप में कार्य करा कर उन्हें ठेंगा दिखाया गया तब उन्हें माजरा समझ में आया. बताया गया है कि 130-140 छात्र-छात्रओं से एएनएम तथा सीएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 1200 से 1700 रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा 3000 से 14000 रुपये तक प्रैक्टिकल सामग्री के नाम पर राशि वसूली गयी.

युवकों ने आरोप लगाया कि पंसस बैजनाथ यादव ने न सिर्फ उक्त संस्थान को किराये पर भवन उपलब्ध कराया, बल्कि ठगी के शिकार युवकों को अंधेरे में भी रखा. एनजीओ की प्रोफाइल : मुख्यालय: गोमिया रेलवे स्टेशन, पो.गोमिया, जिला बोकारो. रजिस्ट्रेशन नंबर : 164/9-11 है. संचालक : महेंद्र कुमार पासवान तथा श्यामनंदन शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें