बोकारो: बुधवार को बोकारो के 24 परीक्षा केंद्रों में पॉलिटेक्निक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. लगभग 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम थे. दोपहर दो बजे से 4.30 तक परीक्षा हुई. केंद्रों के पास सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगने लगा था. कई परीक्षार्थी अभिभावक के साथ पहुंचे थे.
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी दूर-दूर से आये थे. इनमें काफी संख्या में छात्रएं भी थी. परीक्षा से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर आसान था. मैथ्स ने थोड़ा टेंशन दिया और फिजिक्स ने परेशान किया. केमेस्ट्री आसान था. मिला-जुला कर प्रश्न पत्र ठीक -ठाक था.
परीक्षा के पहले परीक्षार्थी व परीक्षा के दौरान अभिभावक पेड़ की छांव में आराम करते दिखे. ऑब्जर्वर के रूप में बोकारो आये राजेश प्रसाद ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुई.