21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में डीपीएस के छात्रों ने मारी बाजी

21 बोक 22 – विजेता बच्चों को पुरस्कृत करतीं डॉ हेमलता एस मोहनबोकारो. सेक्टर चार स्थित डीपीएस प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें रोबो-क्वेस्ट व ब्रेन-बूस्टर द्वारा रोबोटिक्स व सी प्लस प्लस प्रतियोगिता में विजेता बने डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी व्योमकेश झा, अंकित झा व आदित्य राज को प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन […]

21 बोक 22 – विजेता बच्चों को पुरस्कृत करतीं डॉ हेमलता एस मोहनबोकारो. सेक्टर चार स्थित डीपीएस प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें रोबो-क्वेस्ट व ब्रेन-बूस्टर द्वारा रोबोटिक्स व सी प्लस प्लस प्रतियोगिता में विजेता बने डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी व्योमकेश झा, अंकित झा व आदित्य राज को प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उप विजेता टीम चिन्मय विद्यालय को नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान किया गया. कहा : रोबोटिक्स का प्रभाव अब लोगों की दैनिक जीवन में शामिल हो चुका है. भविष्य की वैज्ञानिक खोज में इसकी अहम भूमिका रहेगी. बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना जरूरी है. इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये आगे भी बच्चों की मौलिक सोच को बढ़ावा देने के प्रयास किया जायेगा. प्रतियोगिता में शहर के 160 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में डीपीएस के तीन छात्र सफल21 बोक 23 – उत्कर्ष राज21 बोक 24 – वसा सृजन रेड्डी21 बोक 25 – अविनाश कुमारबोकारो. डीपीएस के तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के मुख्य राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. यह परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए देश स्तर पर आयोजित की गयी थी. वर्ष 2013-14 के लिए डीपीएस बोकारो की ओर से उत्कर्ष राज, वसा सृजन रेड्डी व अविनाश कुमार ने हिस्सा लिया था. तीनों सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बधाई देते दी. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें