23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के बारू पुरानी मसजिद के सामने मंगलवार की रात जलसा का आयोजन हुआ. अंजुमन फलाउल मुसलेमीन पुरानी जामा-ए-मसजिद के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य संप्रदाय के भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रात भर नाद, कलमा, शेर, शायरी व तकरीर प्रस्तुत किये गये. मुख्य रूप से मौलाना […]

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के बारू पुरानी मसजिद के सामने मंगलवार की रात जलसा का आयोजन हुआ. अंजुमन फलाउल मुसलेमीन पुरानी जामा-ए-मसजिद के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य संप्रदाय के भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रात भर नाद, कलमा, शेर, शायरी व तकरीर प्रस्तुत किये गये.

मुख्य रूप से मौलाना ताहिर इसैन गायवी ने अपनी तकरीर में कहा कि कुरान को पढ़ने वाले उसमें लिखी गतों को अगर अमल करें तो वे न केवल अपना बल्कि दूसरे की इबादत भी गढ़ने के काबिल हो सकते हैं.

मौलाना कपिल अशरफ अखनवी ने कहा कि कोई मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है. आयोजन में हबीमुल्लाह अंसारी, लाल मिस्टर अंसारी,सवीर अहमद, समशुल अंसारी, नेजाम अंसारी, अकबर, लुकमान आदि की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें