जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत मवि बांधडीह में मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने की अफवाह के कारण दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी भोजन के बिना घर लौट गय़े शनिवार को मध्याह्न् भोजन बच्चों के बीच वितरण हो रहा था. इस दौरान कक्षा तीन की छात्र रोशनी कुमारी को प्लेट में भोजन के साथ एक कीड़ा के आकार सा कुछ दिखा. बात धीरे–धीरे फैल गयी.
मामला प्रधान शिक्षक अशोक प्रजापति के पास पहुंचा. उन्होंने कहा कि भोजन में कीड़ा नहीं जला हुआ लकड़ी का टुकड़ा पाया गया. छात्र बंटी कुमार ने भी कहा कि कीड़ा नहीं लकड़ी का जला अंश था. इसके बाद मामला शांत हो गया, लेकिन कक्षा आठ के करीब 25 बच्चे भोजन छोड़ घर लौट गय़े इधर ग्राशिस अध्यक्ष सुजीत दास ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. वह बाहर हैं.