ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी जमीन को भू माफिया के हाथों में जाने नहीं देंगे. सरकारी जमीन ग्रामीणों की जमीन है. तीन घंटे बाद चास अंचलाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे.
आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर तीन दिनों में जमीन की जांच कर स्थिति की रिपोर्ट देने की बात कही. वार्ता में चास अंचलाधिकारी निर्मल कुमार टोप्पो, अंचल निरीक्षक डीएसके मिंज, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, थाना प्रभारी नागेंद्र राय, अंचल अमीन शिवेंद्र कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, ग्रामीण वासुदेव रजवार, लखन रजवार, इसलाम अंसारी, रजनीकांत महतो, गौर रजवार, सृष्टिधर रजवार, मुखिया सूर्यकांत रजवार, सुधांशु रजवार, पंसस लोचन तुरी, नेमचांद महतो, नारायण रजवार, सत्य रजवार आदि मौजूद थे.