खासमहल में मना खान सुरक्षा सप्ताहबेरमो फोटो जेपीजी 19-11 संबोधित करते कन्वेनर19-12 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल खासमहल परियोजना में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टीम के कन्वेनर पीओ जेएन गुप्ता व ऑब्जर्वर पीके ब्राम्हे व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री गुप्ता ने कहा कि हमें सुरक्षा का पालन पूरे वर्ष करते हुए उत्पादन पर जोर देना चाहिए. कहा : घटना ही दुर्घटना की जननी है, इसलिए हर कदम पर सावधानी बरतें. बीएंडके एरिया का उत्पादन शत प्रतिशत ग्रोथ चल रहा है. श्री ब्राम्हे ने कहा कि सुरक्षा घर से शुरू हो. नशाखोरी से दूर रह कर ही 70-80 फीसदी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. जीएम आरबी सिंह ने कहा कि परियोजना में सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी है. मौके पर शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सुरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. सुरक्षा गीत विद्याभूषण मिश्रा, धर्म कुमार, लक्षु कुमार, सेन कुमार व अंजोर सिंह ने प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगार पुरस्कृत हुए. कार्यक्रम में पीओ सुनील कुमार सिंह, आनंद प्रकाश, राजदेव प्रसाद, एमपी सिंह, ओपी यादव, एसपी सिंह, शशि बहादुर, दिलीप कुमार, बबन प्रसाद, रणविजय सिंह, बीपी सिंह, कैलाश कुमार, एके चौधरी, डीके चौधरी आदि उपस्थित थे. संचालन विमल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप मिश्रा ने किया.
BREAKING NEWS
घटना ही दुर्घटना की जननी है : गुप्ता
खासमहल में मना खान सुरक्षा सप्ताहबेरमो फोटो जेपीजी 19-11 संबोधित करते कन्वेनर19-12 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल खासमहल परियोजना में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टीम के कन्वेनर पीओ जेएन गुप्ता व ऑब्जर्वर पीके ब्राम्हे व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री गुप्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement