बोकारो: मानव संसाधन विकास केंद्र में गुरुवार को बाल विज्ञान कांग्रेस व बाल अधिकार कांग्रेस 13 के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. साइंस फार सोसाइटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के 70 विद्यालयों के 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इससे पूर्व समिति के उपाध्यक्ष स्व के वेणुगोपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. अध्यक्षता डॉ एमपी नायक व संचालन पीआरके वर्मा ने किया. राजेंद्र कुमार ने बाल विज्ञान कांग्रेस के बारे में विस्तार से बताया. मुख्य अतिथि बीएसएल महाप्रबंधक बी मुखोपाध्याय मौजूद थे.
श्री मुखोपाध्याय ने बच्चों में विकास की असीम संभावनाओं को विकसित करने की पर जोर दिया. डीइओ राजीव लोचन ने इसमें सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया. सफलता के लिए हर संभव योगदान देने की बात कही. मौके पर डॉ टीके सिन्हा, डीके जाधव, आर झा व लता मोहनन ने कार्यशाला को संबोधित किया.
कार्यशाला में डॉ टी पाचाल, एस सिन्हा, एके गुप्ता, अरुण कुमार ने मुख्य विषय ऊर्जा व उप विषयों पर विस्तार से प्रोजेक्ट निर्माण व प्रस्तुति की चर्चा की. बाल अधिकार का विषय शिक्षा का अधिकार पर रामाशीष शर्मा ने विस्तार से चर्चा की तथा प्रोजेक्ट की जानकारी दी. मौके पर आरके कर्ण, एसपीसिंह, एसके राय आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार ने किया.