बोकारो: जनता दल यूनाइटेड के प्रधान कार्यालय सेक्टर नौ में शहरी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजित कर गुरुवार को राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो का स्वागत किया गया. राष्ट्रीय महासचिव श्री महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में जदयू पार्टी को मजबूत करने पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.
पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने संवादहीनता को दूर करने पर बल दिया. मौके पर मुबारक अंसारी, ललन सिंह, शंकर राम, मिथिलेश पाल सिंह, आरके सिंह, मीना सिंह, बीबी सिंह, रमेश राय, एचएन सिंह, प्रभुनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह यादव, गायत्री देवी, मधु कुमारी, कमला देवी, रेणु देवी, नीलम मिश्र, रामावतार कुमार, रिंकू कुमार, गुड्डु कुमार, वीरेंद्र यादव, चांदु मुख महतो, मनोज कुमार महतो, रणजीत कुमार, भोला कुमार, मुन्ना कुमार, राजेंद्र महतो, साजिद अली, मो हसीम खान, संतोष कुमार, जितेंद्र, नीतीश आदि उपस्थित थे. तलगड़िया त्न जदयू ग्रामीण जिलाध्यक्ष भोलानाथ महतो के नेतृत्व में गुरुवार को विनोद चौक बिजुलिया में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया.
स्वागत करने वालों में जिला महासचिव राजेश कुमार शर्मा, चांद महतो, राज कुमार महतो, सुरेश रजवार, करम चांद राय, दिनेश कुमार झा, हारू रजवार, राजेश कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, मानिक सिंह, अरुण कुमार महतो, किरण चंद्र आदि शामिल हैं.