बोकारो: बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों की अंत: क्रिया बोकारो निवास में हुई. इसमें सीइओ के साथ अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) उमेश कुमार, (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र, (सामग्री प्रबंधन) एच भट्टाचार्य व (संकार्य) आरके राठी भी उपस्थित थ़े. अंत: क्रिया कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र के महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के लिए विशेष तौर पर किया गया.
मौके पर सीइओ श्री मैत्र ने संयंत्र की प्राथमिकताओं, उत्पादन लक्ष्य, भावी चुनौतियां आदि पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की़ उन्होंने वरीय अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान संयंत्र के टर्नअराउंड के लिए पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने संयंत्र को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए निर्धारित लक्ष्यों को नियत समय-सीमा में पूरा करने, संयंत्र में नयी कार्य संस्कृति विकसित करने, नयी सोच द्वारा समस्याओं का समाधान करने व आत्मविश्वास के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने के प्रति अपनी प्रतिबद्घता व्यक्त की.