बोकारो: झारखंड बने 13 साल बीत गये. अब तक एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुला. पर यह तय है कि झारखंड बनने के बाद पहला मेडिकल कॉलेज बोकारो में ही खुलेगा. मेडिकल कॉलेज खोलने की दौड़ में बीजीएच से ब्रिम्बस आगे चल रहा है.
तैयार हो चुके ब्रिम्बस कॉलेज को मेडिकल कॉलेज का टैग मिल चुका है. ब्रिम्बस प्रबंधन उम्मीद जता रहा है कि अगले माह अगस्त में ब्रिम्बस को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिल जायेगा. ब्रिम्बस (बिरसा रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज एंड बायो साइंसेस) के चीफ प्रमोटर दिनेश डबास व प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा ने बताया कि एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम दो बार ब्रिम्बस का औपचारिक दौरा कर चुकी है. अंतिम दौरा इसी सप्ताह होगा.
इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ब्रिम्बस मेडिकल कॉलेज में 330 बेड उपलब्ध है. इसमें 12 बिस्तर वाला आइसीयू वार्ड अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. मेडिकल कॉलेज खुलते ही 150 सीटों पर नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. ओपीडी में हर दिन लगभग 350 मरीज देखे जा रहे हैं.