महिला के कंधा में बैग था. जब वह चर्च के पास पहुंची तो अचानक पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर बैग छीन लिया. बैग छीन कर बदमाश सेक्टर चार जय जवान पेट्रोल पंप के तरफ भागे. दोनों भाई-बहन भी शोर मचाते हुए पेट्रोल पंप तक दौड़ कर आये लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये.
महिला को सड़क पर दौड़ते हुए देख कर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने जब महिला से पूछा तो उसने बताया कि बैग में एटीएम कार्ड, नकद रुपया, वीजा, पासपोर्ट, गहना, शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण पत्र था. बैग के साथ बदमाश सभी समान ले भागे. घटना की सूचना सेक्टर पाकर सेक्टर चार थानेदार योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. महिला से पूछताछ कर बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सरेआम हुई इस घटना से आम लोगों में दहशत का माहौल है.