18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 दंपतियों ने किया हवन-देवपूजन

जैनामोड़: शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री शक्ति विद्यापीठ की जरीडीह इकाई के सौजन्य से बरनवाल सेवा सदन में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन हवन के साथ देवपूजन के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. एक साथ 150 दंपति के जोड़े ने महायज्ञ के हवन में शामिल होकर अद्भुत दृश्य बना दिया. आचार्यो ने […]

जैनामोड़: शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री शक्ति विद्यापीठ की जरीडीह इकाई के सौजन्य से बरनवाल सेवा सदन में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन हवन के साथ देवपूजन के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. एक साथ 150 दंपति के जोड़े ने महायज्ञ के हवन में शामिल होकर अद्भुत दृश्य बना दिया.

आचार्यो ने श्रद्धालुओं को अपने अंदर की बुराई को छोड़ने व अच्छाई को आत्मसात करने का संकल्प कराया. यज्ञ स्थल पर आचार्य शशिकांत, शुभम श्रीवास्तव, देवराज साहू, मुकुटमणि सिंह व सच्चिदानंद सिंह मंत्रोच्चर कर रहे थे. मंगलवार की देर रात को शांतिकुंज हरिद्वार के टोली प्रमुख प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता शशिकांत सिंह ने श्रद्धालुओं को सबसे पहले शांति पाठ कराया. उन्होंने कहा : मनुष्य का चिंतन, चरित्र व व्यवहार की स्तर में आ रही गिरावट को ऊंचा उठाने व श्रेष्ठ बनाने के लिए पैसों की अंधी दौड़ा से थोड़ा हटकर सामूहिक आराधना करनी होगी. सामूहिक साधना से परिवार, समाज व राष्ट्र उन्नति के पथ पर बढ़ेगा.

यज्ञ स्थल में यह रहे सक्रिय : बालीडीह गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी सह पंसस पंचम महतो, बादल सिंह, धर्मदास कुमार, बरनवाल सेवा सदन के महामंत्री सह बांधडीह उतरी पंसस कविशरण बरनवाल, अध्यक्ष मानवेंद्र नाथ गुप्ता, मंजू देवी, केके गुप्ता, रंजीत बरनवाल, राधेश्याम बरनवाल, प्रकाश कुमार, केके प्रजापति, सर्वेश्वर महतो, सीलू महतो, शांति देवी, मीरा देवी, आरएस झा, लखेंद्र लाल, देवसंस्कृति विवि हरिद्वार की छात्र कृष्णा कुमारी, रश्मि व अंजलि कुमारी, निशा, ब्यूटी, सोनी, मीना देवी, मधु प्रकाश, कात्यायनी, सदानंद प्रसाद वर्णवाल, लीला देवी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें