बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के ग्राम बगड़ायबेरा निवासी बीआइवी सेक्टर 12 बी की सेवानिवृत्त शिक्षिका तारा किरो से लाखों की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
लोहरदगा थाना क्षेत्र के भोजनिया निवासी जमाल अंसारी (55 वर्ष) व लोहरदगा के थाना भंडरा, ग्राम बांध टोली सारेन्दा निवासी तमीज मिर्धा (42 वर्ष) के खिलाफ शिक्षिका ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अभियुक्तों ने शिक्षिका के आवासीय परिसर की जमीन में दोष बता कर झाड़-फूंक के नाम पर कई बार मे लाखों रुपये नगद व लाखों का गहना ठग लिया था.