07 बोक 19 – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते डीसी व डीएसइ- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम की सफलता के लिए दिया निर्देशसंवाददाता, बोकारोराज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बाल समागम कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बाल समागम की सफलता के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिये गये हैं. मुख्य सचिव ने कहा : बच्चों की क्षमता के विकास के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विभागों की सहभागिता हो. जिला के उपायुक्त स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.जिला में खर्च होंगे 18 लाखबाल समागम के आयोजन में पुरस्कार, जलपान, साउंड सिस्टम, टेंट आदि के लिए प्रखंड स्तर पर 27 हजार रुपये व जिला स्तर पर 35 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा दो दिनों के लिए आवासीय सुविधा, भोजन आदि पर कुल 18 लाख रुपये खर्च करने की योजना है. विभाग की ओर से जिला को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.जिला स्तर पर होंगी 15 प्रतियोगिताएंस्कूल से चयनित स्टूडेंट्स प्रखंड स्तर पर व प्रखंड से चयनित स्टूडेंट्स जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिला स्तर पर 15 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 15 छात्र व 15 छात्राओं के ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी.नौ जनवरी को होगी बैठकमुख्य सचिव व शिक्षा सचिव के निर्देश के आलोक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पीएसयू, शिक्षा विभाग व सभी बीडीओ के साथ बैठक बुलायी है. बैठक में बाल समागम कार्यक्रम के आयोजन व सफलता के संबंध में रणनीति तैयार की जायेगी.
मुख्य सचिव ने किया बाल समागम की तैयारी की समीक्षा
07 बोक 19 – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते डीसी व डीएसइ- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम की सफलता के लिए दिया निर्देशसंवाददाता, बोकारोराज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बाल समागम कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement