चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को मिला तीन रैक कोयला, सड़क मार्ग से कोल ढुलाई ठप रही बेरमो फोटो जेपीजी 6-16 पावर प्लांट की तसवीरप्रतिनिधि, चंद्रपुरा कोल इंडिया में हड़ताल का मंगलवार को डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के बिजली उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सामान्य दिनों की तरह बिजली उत्पादन हुआ. प्लांट की चार यूनिटों से आज सात सौ मेगावाट उत्पादन हो रहा था. हालांकि सीसीएल व बीसीसीएल की कोलियरियों से प्लांट को कोयले की आपूर्ति बाधित रही. हालांकि बेरमो माइंस से सड़क मार्ग से 500 मैट्रिक टन कोयला मिला. इधर रेलवे से तीन रैक कोयला (10 हजार मैट्रिक टन ) प्लांट को मिला. प्लांट की चार यूनिटों को चलाने के लिए इतने ही कोयले की जरूरत है. प्रबंधन ने कहा कि बुधवार को और दो रैक कोयला प्लांट को मिलने की संभावना है. प्रबंधन के अनुसार प्लांट में फिलहाल 25 हजार मैट्रीक टन से अधिक कोयले का स्टॉक है. इस स्टॉक से दो दिन तक प्लांट को चलाया जा सकता है. प्रबंधन ने आशा जतायी कि यदि हड़ताल पांच दिन चला तो चौथे व पांचवंे दिन इसका असर प्लांट पर पड़ सकता है. फुललोड पर चल रही है नयी यूनिटेंचंद्रपुरा प्लांट की नयी यूनिट नंबर सात व आठ को फुल लोड पर चलायी जा रही है़ दोनों यूनिट से क्रमश: 257 व 255 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. इसके अलावा एक नंबर यूनिट से 100 व दो नंबर यूनिट से 88 मेगावाट उत्पादन देर शाम हो रहा था़
BREAKING NEWS
हड़ताल का सीटीपीएस के उत्पादन में कोई प्रभाव नहीं
चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को मिला तीन रैक कोयला, सड़क मार्ग से कोल ढुलाई ठप रही बेरमो फोटो जेपीजी 6-16 पावर प्लांट की तसवीरप्रतिनिधि, चंद्रपुरा कोल इंडिया में हड़ताल का मंगलवार को डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के बिजली उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सामान्य दिनों की तरह बिजली उत्पादन हुआ. प्लांट की चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement