बोकारो: काश, पीएम हमारी गली भी आते और स्वच्छता का महत्व बताते! तो कम से कम इसी बहाने हमारे मुहल्ले की सफाई हो जाती है. ऐसे तो मुहल्ले की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कभी स्वच्छता के मामले में अपनी पहचान रखने वाला बोकारो स्टील सिटी का सेक्टर क्षेत्र आज गंदगी से बेहाल है.
आलम यह है कि कचरा निष्पादन लोगों के लिए एक समस्या बन गयी है. न कोई सफाईकर्मी कचरा लेने घर-घर आता है व न ही क हीं कूड़ेदान की व्यवस्था है. मजबूरन लोगों को जहां-तहां कचरे को फेंकना पड़ता है. सोमवार को प्रभात खबर ने सेक्टर -4 में कचरा से होने वाली परेशानियों का जायजा लिया.