बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र की एक महिला को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति ने दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. अभियुक्त के कब्जे से छूटने के बाद महिला ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में अंबुज हाजरा को अभियुक्त बनाया है. घटना 31 दिसंबर की है. सुबह के समय महिला गोबर चुनने घर से बाहर निकली थी. गांव के निकट सुनसान रास्ते में अंबुज हाजरा मिल गया. उसने महिला को अकेली देख कर चाकू निकाला.
चाकू का भय दिखा कर महिला को जंगल में ले गया. यहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. दिन भर महिला के साथ रहा. रात के समय महिला को लेकर अपनी दुकान आया. यहां जबरन महिला को शराब पिलायी और पुन: दुष्कर्म किया. दूसरे दिन सुबह फिर महिला को जंगल ले गया.
वहां दुष्कर्म करने के बाद शाम के समय महिला को अकेली छोड़ कर चला गया. जाते-जाते अभियुक्त ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस बात की जानकारी किसी को दी, तो उसके पति व बच्चे की हत्या कर देगा. किसी तरह महिला जंगल से बाहर निकली. अपने गांव के एक व्यक्ति की मदद से वह घर पहुंची. पति के साथ थाना आकर घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.