03 बोक 21- पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते बिरंची नारायण- इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी योजनाप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो में उच्च व तकनीकी शिक्षा बहाल होगी. सेल की मदद से बोकारो जेनरल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जायेगा. इसके लिए दिल्ली जाकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात करूंगा. इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए भी पहल की जायेगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शनिवार को कही. श्री नारायण सेक्टर-4 स्थित होटल आदित्य इंटरनेशनल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.दोषी को सजा मिले, निर्दोष न फंसेशरद महोत्सव शोभायात्रा में शामिल विभा देवी मौत प्रकरण पर श्री बिरंची ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. कहा : दोषी को सजा मिले, लेकिन निर्दोष को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाये. जांच प्रगति की स्थिति देखने के बाद आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा में भी इसके लिए आवाज उठायी जायेगी. विस्थापितों के मामले पर दिल्ली में इस्पात मंत्री से बात करूंगा. चास में पेयजल व नया गरगा पुल की समस्या 2015 में समाप्त हो जायेगी.03 बोक 20 – स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करते बोकारो विधायकरोस्टर के अनुसार काम करे स्वास्थ्य विभागश्री बिरंची ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सिविल सर्जन को निर्देश दिया : स्वास्थ्य विभाग रोस्टर के अनुसार काम करे. सिविल सर्जन को अस्पताल में समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा : मेडिकल मोबाइल वाहन निश्चित योजना के तहत गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को अपनी सेवा दे. ममता वाहन का सफल प्रयोग हो. मोबाइल मेडिकल वाहन में एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती हो, ताकि समय पर किसी को सही इलाज मिल सके.
BREAKING NEWS
बीजीएच को दिया जायेगा मेडिकल कॉलेज का रूप : बिरंची
03 बोक 21- पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते बिरंची नारायण- इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी योजनाप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो में उच्च व तकनीकी शिक्षा बहाल होगी. सेल की मदद से बोकारो जेनरल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जायेगा. इसके लिए दिल्ली जाकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात करूंगा. इंजीनियरिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement