21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा : जगरनाथ

बेरमो फोटोे जेपीजी 23-7 विजय जुलूस मंे शामिल विधायक तेलो में निकला विजय जुलूस प्रतिनिधि, नावाडीहडुमरी से जगरनाथ महतो की तीसरी जीत की खुशी में शुक्रवार को नावाडीह के तेलो में झामुमो ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में नवनिर्वाचित विधायक जगरनाथ महतो भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. […]

बेरमो फोटोे जेपीजी 23-7 विजय जुलूस मंे शामिल विधायक तेलो में निकला विजय जुलूस प्रतिनिधि, नावाडीहडुमरी से जगरनाथ महतो की तीसरी जीत की खुशी में शुक्रवार को नावाडीह के तेलो में झामुमो ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में नवनिर्वाचित विधायक जगरनाथ महतो भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. पश्चिमी तेलो के मिर्चाटॉड से जुलूस निकला. लोगों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाया. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम का दाम दिया है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं. आप लोगों ने मुझे तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम किया. आपलोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा. विकास के साथ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. जुलूस में मध्य तेलो पंसस योगेंद्र प्रसाद, झाननिमो केंद्र्रीय अध्यक्ष गणेश वर्णवाल, गौरी शंंकर महतो, लोकेश्वर महतो, जयनारायण महतो, सुरेश प्रसाद, पूर्व मुखिया बुधन महतो, गोविंद साव, प्रेमचंद महतो, विजय कुमार, अर्जुन पंडित, शिवलाल महतो, सम्मी खान, मंजूर आलम, श्रवण वर्णवाल आदि शामिल थे.सोहराय में शामिल हुए विधायकतेलो क्षेत्र में शुक्रवार को आदिवासियों ने सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया. मध्य तेलो के जहेर थान में नायक दामोदर मांझी द्वारा तेलो के पूर्वज रघु मांझी की पूजा की. कहा जाता है कि तेलो को बसाने में रघु मांझी की अहम भूमिका थी. विधायक जगरनाथ महतो भी सोहराय में शामिल हुए. पूजा में शामिल होकर ग्राम देवता से आशीर्वाद मांगा. सोहराय पर आदिवासियों को शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें