बोकारो: सेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में क्लास एक से 12 वीं तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
चित्रकला प्रतियोगिता को तीन वर्गो में बांटा गया था. वर्ग एक में प्राइमरी के क्लास एक से पांच तक, वर्ग दो में सेकेंडरी क्लास छह से 10 तक व वर्ग तीन में सीनियर सेकेंडरी के क्लास 11 व 12 वीं के छात्र शामिल थे. चित्रकला का विषय वर्ग एक के लिए था साक्षरता अभियान, वर्ग दो के लिए था स्वच्छता अभियान व वर्ग तीन के लिए था पर्यावरण.
वर्ग एक से क्लास पांच के रोहित कुमार प्रथम, रोहित कुमार दास द्वितीय व क्लास चार के भवेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वर्ग दो से क्लास 10 से गिरीश मजूमदार प्रथम, इमरान को द्वितीय व धीरज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वर्ग तीन में क्लास 11 वीं के छात्र राजा कपरदार को प्रथम, सैफ अली को द्वितीय व अलफरान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने विजेता प्रतिभागितयों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का संचालन कला शिक्षिका उमा कुमारी ने किया.