अपनी आने वाली घेरलू ‘गो गोवा गॉन‘ फिल्म में पर्दे के पीछे, एक निर्माता के तौर पर काम करने को लेकर सैफ अली खान काफी खुश हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है जब सैफ अपनी घरेलू फिल्म में मुख्य भूमिका नहीं निभा रहे हैं. हास्य पर आधारित यह फिल्म दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. इन युवाओं की भूमिका वीर दास और कुनाल खेमू ने अदा की है. फिल्म में सैफ बंदूकधारी जोंबी हत्यारे बोरिस की भूमिका में हैं.
सैफ ने बताया कि एक अभिनेता की तुलना एक निर्माता के तौर इस फिल्म से जुड़ने में मेरी अधिक रुचि थी. जिस तरह से निर्माण एक रचनात्मक काम है उसी तरह से सभी फिल्मों में बोरिस जैसा दिलचस्प किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता है. मैं ऐसी कई फिल्मों का निर्माण करने जा रहा हूं जिनमें मैं शायद अभिनय नहीं करुंगा. सैफ के इलूमिनाटी फिल्मस बैनर के तहत बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन राज निधिमोरु और कृष्णा डीके ने किया है. इन निर्देशकों ने ‘99’ और ‘शोर इन द सिटी’ का निर्देशन किया है. यह फिल्म 10 मई को प्रदर्शित होने जा रही है.