बोकारो: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद नौशाद खान के भर्रा बस्ती, गौश नगर स्थित आवास में शुक्रवार की रात चोरी की घटना हुई. मो खान अपने आवास में ताला बंद कर बाहर गये थे.
सुबह जब वह लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर का सारा समान तितर-बितर था. घर के सभी आठ कमरों का ताला खोल कर चोरों ने छह लाख रुपये मूल्य के जेवर, कपड़ों से भरी पांच अटैची, कुछ नकद, एक बड़ा बक्सा, एक छोटा बक्सा, दो छोटा अटैची व एक दीवान तोड़ कर चोरों ने तीन लाख रुपये मूल्य का समान चोरी कर ली.
चोरी गये सभी समानों का मूल्य नौ लाख रुपया बताया गया है. गौश नगर में एक माह के भीतर गृहभेदन की यह सातवीं घटना है. मो खान ने घटना की सूचना चास थाना को दी. सूचना पाकर चास पुलिस पहुंची. घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस वापस लौट गयी.