चन्दनकियारी: चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमीरडोबा गांव में डकैतों ने जगबंधु सिंह चौधरी व उनके भाई जनार्दन सिंह चौधरी को कब्जे में लेकर उनकी किराना दुकान से हजारों की संपत्ति लूट ली. शनिवार की रात दोनों भाई दुकान के बाहर सोये हुए थ़े रात करीब डेढ़ बजे छुरा, फरसा प भाला से लैस 8-10 अपराधी आये और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
इसके बाद दुकान से 35 हजार नगद व 20 हजार का सामान लूट लिया. दो घंटे की लूटपाट के बाद अपराधियों ने जाते-जाते दोनों भाइयों को एक कमरे में बंद कर दिया. हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बंद कमरे से उन्हें बाहर निकाला.
इसके बाद घटना की जानकारी चंदनकियारी पुलिस को मोबाइल से दी गयी. पुलिस दल -बल के साथ गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना की खबर पाकर चास डीएसपी बी कुल्लु भी गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बार-बार हो रही डकैती की घटना चंदनकियारी पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. बंगाल सीमा का फायदा उठा कर अपराधी भागने में कामयाब हो जाते हैं. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंग़े.