21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीसी में तीन मामलों की सुनवाई

बोकारो: सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर (एफसीसी) में रविवार को तीन मामलों की सुनवाई हुई. एक मामले में चास निवासी रश्मि यशोदा के पिता ने कहा कि दामाद मनीष कुमार मेरे ही घर पर रहते हैं. पिछले पांच जुलाई को बिना बताये कहीं चले गये. मेरे यहां अब नहीं आना चाहते हैं और […]

बोकारो: सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर (एफसीसी) में रविवार को तीन मामलों की सुनवाई हुई. एक मामले में चास निवासी रश्मि यशोदा के पिता ने कहा कि दामाद मनीष कुमार मेरे ही घर पर रहते हैं.

पिछले पांच जुलाई को बिना बताये कहीं चले गये. मेरे यहां अब नहीं आना चाहते हैं और न ही फोन उठाते हैं. इस पर सेंटर के पदाधिकारियों ने उन्हें समधी से संपर्क करने की सलाह दी. सिवनडीह के निशा देवी-परमेश्वर कुमार के मामले में सेंटर ने निर्देश दिया कि निशा अपने ससुराल जायेगी. यदि निशा की मां को पुत्री से मिलना है, तो सेंटर में आकर मिले.

न कि बार-बार अपने आवास पर बुलाये. एक मामले में पुरुलिया रोड के देवकी महतो व शशांकर महतो को अगली तिथि में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. सुनवाई में आरपी सिंह, आनंद जी, शकील अहमद, केएन सिंह, शर्मिला दास, निर्मला मिश्र, अंजलि शशि लांबा, माया अग्रवाल, प्रेम टमकोरिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें