बोकारो: सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर (एफसीसी) में रविवार को तीन मामलों की सुनवाई हुई. एक मामले में चास निवासी रश्मि यशोदा के पिता ने कहा कि दामाद मनीष कुमार मेरे ही घर पर रहते हैं.
पिछले पांच जुलाई को बिना बताये कहीं चले गये. मेरे यहां अब नहीं आना चाहते हैं और न ही फोन उठाते हैं. इस पर सेंटर के पदाधिकारियों ने उन्हें समधी से संपर्क करने की सलाह दी. सिवनडीह के निशा देवी-परमेश्वर कुमार के मामले में सेंटर ने निर्देश दिया कि निशा अपने ससुराल जायेगी. यदि निशा की मां को पुत्री से मिलना है, तो सेंटर में आकर मिले.
न कि बार-बार अपने आवास पर बुलाये. एक मामले में पुरुलिया रोड के देवकी महतो व शशांकर महतो को अगली तिथि में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. सुनवाई में आरपी सिंह, आनंद जी, शकील अहमद, केएन सिंह, शर्मिला दास, निर्मला मिश्र, अंजलि शशि लांबा, माया अग्रवाल, प्रेम टमकोरिया आदि मौजूद थे.