25 बोक 12 – प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु25 बोक 13 – भजन संध्या में शामिल भक्त – श्री कृपा कर रहा है लगातार दो वर्ष से प्रभात फेरी- दर्जनों महिला-पुरुष होते है प्रभात फेरी में शामिलप्रतिनिधि, बोकारोप्रात: काल सूर्योदय से पहले हरि नाम जपते हुए दर्जनों लोग निकल पड़ते हैं समाज के हर वर्ग तक प्रेम रस पहुंचाने. पिछले दो वर्ष से श्री कृपा (चास-बोकारो) संस्थान लगातार जीवन की तमाम व्याधियों को दूर करने के मकसद से प्रभात फेरी निकाल रहा है. हर सुबह चास चेक पोस्ट स्थित हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकली जाती है. यहीं नहीं, फेरी हर दिन अलग-अलग रास्तों से भी होकर गुजरती है. फेरी में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भी कोई कमी नहीं है.दो वर्ष पूरे होने पर भजन संध्या का आयोजनप्रभात फेरी के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. चास चेक पोस्ट स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री कृपा के सदस्य जुटे. हरि भजन हुआ. इससे पहले भक्त मंडली ने चास के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को मानव धर्म क ा कर्तव्य निभाने की अपील की.कोट25 बोक 20 – शिव अग्रवालझारखंड की यह एकमात्र प्रभात फेरी है, जो लगातार दो वर्षों से नियमित रूप से निकाली जा रही है. प्रभात फेरी गोवत्स श्री राधाकृष्ण की प्रेरणा से लगातार निकल रही है. लोगों में आपसी प्रेम को बढ़ाने की राह में श्री राधाकृष्ण के वाणी को ही मूल मंत्र माना जाता है. इसमें प्रभात फेरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. प्रभात फेरी से शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होता है. नये लोगों से मुलाकात होती है. आपसी दु:ख को बांटने का मौका मिलता है.शिव अग्रवाल, संस्थापक सह अध्यक्ष, श्री कृपा, चास-बोकारो
BREAKING NEWS
आस्था व श्रद्धा का प्रतीक बनी श्री कृपा की प्रभात फेरी
25 बोक 12 – प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु25 बोक 13 – भजन संध्या में शामिल भक्त – श्री कृपा कर रहा है लगातार दो वर्ष से प्रभात फेरी- दर्जनों महिला-पुरुष होते है प्रभात फेरी में शामिलप्रतिनिधि, बोकारोप्रात: काल सूर्योदय से पहले हरि नाम जपते हुए दर्जनों लोग निकल पड़ते हैं समाज के हर वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement