18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

266 प्वायंट के साथ यमुना प्रथम व 227 के साथ पंपा द्वितीय

– श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह24 बोक 08 – उद्घाटन करते एसपी जितेंद्र सिंह व अन्य 24 बोक 09 – उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थीसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन बुधवार को हो गया. उद्घाटन एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह ने किया. कहा : […]

– श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह24 बोक 08 – उद्घाटन करते एसपी जितेंद्र सिंह व अन्य 24 बोक 09 – उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थीसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन बुधवार को हो गया. उद्घाटन एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह ने किया. कहा : शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जीवन की अहम कड़ी है. अभिभावक बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरूक करें. कहा : आज के समय में खेलकूद में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. इसका प्रमाण भारत के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. सीआइएसएफ डीआइजी विनयतोष मिश्रा ने प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किया.मार्च पास्ट में पंपा प्रथम व गंगा द्वितीय बना प्रतियोगिता में 266 प्वाइंट लाकर यमुना हाउस प्रथम रहा, जबकि 227 प्वाइंट हासिल कर पंपा हाउस दूसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान पर 199 प्वाइंट के साथ सरस्वती हाउस व चौथे स्थान पर 188 प्वाइंट के साथ गंगा हाउस रहा. मार्च पास्ट विजेता के रूप में पंपा हाउस ने 106 प्वाइंट हासिल किया, जबकि गंगा हाउस 103 प्वाइंट्स के साथ उप विजेता बना. मौके पर विद्यालय कमेटी के एस करात, पी राजमोहन, बी राजू, निदेशक डॉ एसएस महापात्रा, प्राचार्या लता मोहनन सहित दर्जनों शिक्षकेतर कर्मी व विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें