बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राथमिक इकाई में मंगलवार को स्पेशल एसेंबली हुई. इसमें सत्र 2013-14 के लिए क्लास दो से पांच तक के 580 विद्यार्थियों को ऑल राउंड अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने क्रिसमस पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया. प्रेयर सांग, क्रिसमस कैरल, की सुमधुर प्रस्तुति पर सभी झूम उठे. बच्चों ने डॉ हेमलता को क्रिसमस कार्ड भेंट किया. डॉ हेमलता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी.
क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं : डॉ हेमलता ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन शिक्षिका ममता त्रिपाठी ने किया. मौके पर पर हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा, गतिविधि प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.