18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोडक्शन फेज में पूंजी के लाले

बोकारो: बोकारो में एक नयी जान फूंकने वाली कंपनी इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड अब अपने अंदर जान फूंकने वालों की तलाश में है. जमीन संबंधी विवाद, चीनी तकनीक और राजनीति के अलावा न जाने कितने झंझावतों को ङोलने के बाद जब कंपनी प्रोडक्शन फेज में आयी, तो उसे पूंजी के लाले पड़ गये. अभी बाजार में […]

बोकारो: बोकारो में एक नयी जान फूंकने वाली कंपनी इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड अब अपने अंदर जान फूंकने वालों की तलाश में है. जमीन संबंधी विवाद, चीनी तकनीक और राजनीति के अलावा न जाने कितने झंझावतों को ङोलने के बाद जब कंपनी प्रोडक्शन फेज में आयी, तो उसे पूंजी के लाले पड़ गये. अभी बाजार में कंपनी ने अपने नन्हें कदमों को जमाने की कोशिश ही की, कि कंपनी के उत्पादन पर लगभग ताला पड़ गया.

इससे पहले 2012 में एक बार कंपनी को एसबीआइ से करीब 2500 करोड़ की मदद मिल चुकी थी, पर वह पूंजी कंपनी के लिए नाकाफी साबित हुई. एक बार फिर से कंपनी अपने पुराने कजर्दारों के पास गयी है और डूबते हुए करीब 15000 करोड़ की इस कंपनी को उबारने के लिए और 2500 करोड़ की जुगार करने की बात कह रही है. कंपनी के कुछ जानकारों की बात माने तो अगर बैंक से कंपनी को 1200 करोड़ भी मिल जाये तो कंपनी एक बार फिर से अपने फुल फ्लेज में आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें