बोकारो: चीरा चास स्थित कालिका विहार के श्रीश्री कालिका मंदिर प्रांगण में 14 जुलाई को श्री राम परिवार मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. साथ ही रथ यात्रा के दिन स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन काशी वाराणसी के संत व श्रीराम कथा वाचक बाल व्यास जी विजय शंकर चतुर्वेदी करेंगे. मौके पर गायन, प्रवचन सहित अन्य संतों का भी दर्शन होगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम 10 जुलाई से जल यात्र के साथ ही शुरू होगा.
10 से 14 जुलाई तक सुबह आठ से 12 बजे व दोपहर दो से शाम छह बजे तक श्रीराम चरित मानस पाठ, शाम छह से सात बजे तक भजन कीर्तन तथा शाम सात से रात 10 बजे तक श्रीराम कथा व प्रवचन से लोग लाभान्वित होंगे. 11 जुलाई को अविवाहित देवताओं का पूजन, कर्मकुटी, जलाधिवास, 12 जुलाई को अन्नाधिवास, फलाधिवास, हवन प्रारंभ, 13 जुलाई को घृताधिवास, वस्त्रधिवास, मूर्ति स्न्नपन, नगर भ्रमण, महान्यास व 14 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति रात्रि में देवी जागरण व भंडारा के साथ समापन किया जायेगा.