बेटी की डोली की जगह उठी पिता की अरथीमुरली महतो की मौत से हुरलुंग में मातम संवाददाता, गोमियादादा-दादी पोती की शादी की तैयारी में जुटे थे. बेटी की शादी के लिए पैसे की जुगाड़ में पिता मुरली महतो (40) अलीगढ़ टावर लाइन में काम करने गया था. घर से जाते वक्त मुरली ने कहा था कि माघ महीने में पैसे लेकर आऊंगा और बेटी की शादी धूमधाम से करूंगा. घरवालों को कहां पता था कि मनहूस शुक्रवार को अलीगढ़ से बेटी की शादी के सामानों की जगह पिता का शव हुरलूंग लौटेगा. शुक्रवार को मुरली महतो (40 वर्ष) का शव पहुंचते ही हुरलूंग में कोहराम मच गया. शव को देखने महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. हुरलुंग की छलकी आखें इस त्रासदी को बताने के लिए काफी थीं. घर पर टूटा पहाड़ : ज्ञात हो मुरली महतो अलीगढ़ मंे टावर लाइन में काम के दौरान हादसे में उसकी मृत्यु हो गयी थी. मुरली की एक पुत्री व एक पुत्र है. पुत्री की शादी पूस माह के बाद होनी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. मुरली का पिता बालो महतो काफी वृद्ध है. ऐसे में मुरली के परिवार पर मानो पहाड़ टूट गया है. ज्ञात हो गोमिया प्रखंड में एक साल के दौरान तीन दर्जन युवा पलायन की भेंट चढ़ चुके हैं. सरकार द्वारा पलायन रोकने की घोषणा धरी की धरी रह गयी है. मुरली के निधन पर किसान सभा के भुनेश्वर तहतो, शिक्षाविद रोहित महतो, संजय पांंंंंंंंडेय, टेकलाल महतो, विष्णु महतो, आशिष महतो आदि ने शोक व्यक्त किया है. सांसद ने जताया शोक : हुरलूंग गाम में मुरली महतो के निधन पर सांसद रवींद्र कुमार पांडेय दिल्ली से दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए निजी स्तर से मदद करने की बात कही तथा सरकार से मिलने वाली मदद भी दिलाने की बात कही.
त्रासदी. साल भर में पलायन की भेंट चढ़े गोमिया के तीन दर्जन युवा
बेटी की डोली की जगह उठी पिता की अरथीमुरली महतो की मौत से हुरलुंग में मातम संवाददाता, गोमियादादा-दादी पोती की शादी की तैयारी में जुटे थे. बेटी की शादी के लिए पैसे की जुगाड़ में पिता मुरली महतो (40) अलीगढ़ टावर लाइन में काम करने गया था. घर से जाते वक्त मुरली ने कहा था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement